Army Fails

सेना का मोदी की योजना को झटका|Made in India Assault Rifle fails trials



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने में लगे हैं। लेकिन पीएम के इस अभियान को तगड़ा झटका लगा है। देश में बनीं असाल्ट राइफल को भारतीय सेना ने ही नकार दिया है। सेना ने मेक इन इंडिया के तहत पूरी तरह से देसी राइफल को असंतोषजनक और अविश्वससनीय करार दिया है। इससे पहले भी सेना ने असाल्ट राइफल एक्स-कैलिबर को रिजेक्ट कर दिया था। खबरों के मुताबिक सेना की ओर से कहा गया है कि अपनी वर्तमान स्थिति में यह राइफल सारी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही है, इसकी डिजाइन को विस्तृफत विश्लेकषण की खासी जरूरत है।’ आपको बता दें पिछले साल भी सेना ने एक्स-कैलिबर नाम की इस स्वदेशी राइफल को रिजेक्ट कर दिया था। खबरों की मानें तो 5.56 एमएम की एक्स-कैलिबर सेना के फायरपावर आवश्यकताओं को पूरा नहीं करती। “एक्स-कैलिबर को फिलहाल इस्तेमाल की जा रही 5.56 एमएम की इंसास राइफल का संभावित विकल्प माना जा रहा है, लेकिन परीक्षण के दौरान कई खामियां मिलने से इंतजार और बढ़ गया है। वहीं मौजूदा समय में इंडियन आर्मी एके 47 और इंसास राइफल का इस्तेमाल कर रही है, जिसे 1988 में सेना में शामिल किया गया था। बॉर्डर पर दुश्मनों से निपटने के उच्च मारक क्षमता वाली एक्स कैलिबर को इस साल सेना में शामिल किया जाना था। वैसे भारतीय सेना 70 फीसदी हथियार आयात करती है।
http://www.deshbandhu.co.in/
http://dblive.tv/