Army Fails

Bihar police rifle fail while giving salute to the khudiram bose in muzaffarpur



कम उम्र में ही अपने सपने को देश के लिए कुर्बान कर देने वाले अमर शहीद खुदीराम बोस की 110वें शहादत दिवस को पारंपरिक तरीके से मनाया गया. 11 अगस्त 1908 को मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में फांसी पर चढ़े खुदीराम बोस के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ सभी पदाधिकारी भी मौजूद थे. देर रात जेल में शहादत स्थल पर उन्हें पुष्प अर्पित किया गया. शहीद स्थल पर राजनेताओं सहित जिले के डीएम डीडीसी, एसएसपी और बाकी अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किया. जेल के बाद कम्पनी बाग स्थित खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. कंपनीबाग में ही शहीद खुदीराम बोस को सलामी देने का कार्यक्रम था, लेकिन बंदूक से सलामी देते वक्त बिहार पुलिस जवान की राइफल खराब हो गयी और फायर नहीं हो सका. हालांकि, बाकी जवानों ने फायरिंग कर सलामी दी.

Tags :